खतरनाक रोमांच नहीं, सुरक्षित पर्यटन बनाएं: रानी दहरा जलप्रपात में फंसे युवक की तलाश तेज, कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा : कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में एक युवक के लापता होने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार सुबह कलेक्टर गोपाल वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और चल रहे सर्च ऑपरेशन की समीक्षा करते हुए एसडीआरएफ की टीम को त्वरित बुलाने के निर्देश दिए।

लापता युवक की पहचान मुंगेली निवासी श्रीजल पाठक के रूप में हुई है, जो झरने के ऊपरी हिस्से में बहाव में बह गया। नगर सेनानी की 17 सदस्यीय टीम तलाश में जुटी है। घटना के वक्त श्रीजल के साथ मौजूद दोस्त उमेश साहू ने बताया कि अचानक तेज बहाव आने से श्रीजल पानी में फंस गया और आंखों के सामने ओझल हो गया।

 

पर्यटन स्थलों पर अब और सख्ती

कलेक्टर वर्मा ने इस हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए रानी दहरा जलप्रपात में बिना अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध, संध्या 5 बजे के बाद प्रतिबंधित प्रवेश, और हर आगंतुक का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने जैसे कड़े आदेश जारी किए हैं।

 

जलप्रपात क्षेत्र में मदिरा सेवन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा और खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेना पूरी तरह वर्जित किया गया है। चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग, स्लोगन, निगरानी जवानों की तैनाती और सुरक्षा गाइडलाइन के सख्त अनुपालन के आदेश भी दिए गए हैं।

 

परिजनों से मिले कलेक्टर, जताई संवेदना

कलेक्टर वर्मा ने श्रीजल पाठक के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन युवक की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

 

बरसात में सतर्क रहें, जान से न खेलें: जनअपील

कलेक्टर ने वर्षा ऋतु के दौरान नागरिकों से जलप्रपात, नदी-नालों, पुल-पुलियों में अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक फोटो के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। यह क्षणिक उत्साह जीवनभर का पछतावा बन सकता है।

 

प्रशासन की अपील

तेज बहाव वाले क्षेत्रों में प्रवेश न करें, बच्चों को जल स्रोतों के पास अकेले न छोड़ें, चेतावनी बोर्ड का पालन करें भारी वर्षा में जलप्रपात व पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा टालें ,किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर रानी दहरा जलप्रपात अब सिर्फ सौंदर्य का नहीं, सुरक्षा का प्रतीक भी बने, प्रशासन इसी दिशा में प्रयासरत है। जनसहयोग से ही सुरक्षित पर्यटन संभव है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज