संवाददाता ईश्वर नौरंगे

राजधानी से जनता तक में प्रकाशित खबर का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के कुलीपोटा पहुंच मार्ग पर लंबे समय से बने गड्ढों ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया था। बरसात के दिनों में यह गड्ढे तालाब जैसे दिखने लगते थे, जिससे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह मार्ग दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा था।
समाचार पत्र में मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद आखिरकार जिम्मेदार विभाग हरकत में आया। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरवाकर मरम्मत का काम कराया गया। इससे अब ग्रामीणों को राहत मिली है और आवागमन सुगम हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याएँ लंबे समय से अनसुनी की जा रही थीं। शिकायतें करने के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। लेकिन जैसे ही खबर अखबार में छपी, उसी दिन से काम की गति तेज हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि यह मीडिया की ताकत और सच्ची पत्रकारिता का ही परिणाम है कि वर्षों से अटकी समस्या चुटकी बजाते हल हो गई।
ग्रामीणों ने राजधानी से जनता तक समाचार पत्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब मीडिया जनता की आवाज़ बनती है, तब शासन-प्रशासन को मजबूरन कदम उठाना ही पड़ता है।
यह उदाहरण एक बार फिर साबित करता है कि अगर पत्रकारिता ईमानदारी से जनता की तकलीफों को उठाए, तो किसी भी समस्या का समाधान नामुमकिन नहीं है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है