राजधानी से जनता तक । खरसिया । राष्ट्रीय राजमार्ग 49 खरसिया-सक्ती रोड के ग्राम पतरापाली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से फ्लाईएश डंप किया जा रहा है। फ्लाईएश की समस्या को लेकर सरपंच छेदीलाल राठिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश डनसेना, द्वारा कई बार पूर्व में लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कागजी कार्रवाई हो रहा कागजी कार्रवाई थी, फीका पड़ गया है प्लांट की मनमानी और ठेकेदारों की दादागिरी चरम पर है।फ्लाईएश राहगीरों पशु-पक्षी, जल जंगल जमीन सहित सभी को क्षति पहुंच रही है, जबकि सरकार को जल-जंगल-जमीन का विशेष संरक्षण करना चाहिए, लेकिन उल्टा सरकार इन लोगों को अधिक छूट देकर जल जंगल जमीन को नष्ट करने में तुली हुई है, लोगों का स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों प्रभावित हो रही है अब नई सरकार आने से क्या ठोस कदम उठाएगी यह तो समय ही बता पाएगा? जब इस संबंध में खरसिया एसडीएम रोहित सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध फ्लाईएश की जानकारी मुझे मिली है, तत्काल ही पटवारी को निर्देश दिया गया है, छानबीन कर फ्लाईएश को कहीं दूसरे जगह शिफ्ट करने को निर्देश दिया गया है और ट्रक मालिक को पकड़कर कार्रवाई करने की बात कही गई है


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com