खरीफ-2025 हेतु अनुसंधान एवं शिक्षा विस्तार परिषद की बैठक सम्पन्न, कृषि उन्नयन के लिए छोटे स्तर पर अनुसंधान पर दिया गया जोर

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा  । ढोलिया स्थित रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में खरीफ-2025 के लिए अनुसंधान परिषद एवं शिक्षा विस्तार परिषद की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर ने अपने उद्बोधन में भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि किस प्रकार आने वाले समय में छोटे स्तर पर अनुसंधान कर क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार कृषि क्षेत्र में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने जिले की भौगोलिक एवं कृषि संबंधी विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक समय था जब यह जिला दलहन उत्पादन में अग्रणी था, किंतु समय के साथ किसानों की रुचि में गिरावट आई है, जिसे पुनः जाग्रत करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त वैज्ञानिकों ने बीते वर्ष की अनुसंधान उपलब्धियों को साझा किया तथा आगामी अनुसंधान प्रस्तावों और योजनाओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैठक में क्षेत्रीय कृषि विकास की दिशा में समन्वित प्रयास करने एवं अनुसंधान कार्यों को किसानों तक पहुंचाने पर बल दिया गया, जिससे खरीफ-2025 की फसलों में गुणवत्ता एवं उत्पादन क्षमता में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है