खरोरा में सीएम ट्राफी फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

राजधानी से जनता तक खरोरा में आयोजित सीएम ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल चैंपियनशिप के भव्य समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्षेत्रवासियों को कई विकासात्मक सौगातें दीं। उन्होंने समोदा बैराज निर्माण कार्य में तेजी लाने, खरोरा बायपास रोड तथा गौरव पथ के निर्माण की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खरोरा जैसे क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों का स्वागत किया तथा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन की टीम को विजेता बनने पर बधाई दी। फाइनल मुकाबले में उपविजेता रही पीएफसी केरल की टीम को भी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में लगभग 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं। राज्य सरकार खेलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेल अलंकरण समारोह को पुनः प्रारंभ किया गया है। ‘खेलो इंडिया’ योजना के अंतर्गत गांव-गांव में खेल अधोसंरचना का विस्तार किया जा रहा है।

कार्यक्रम को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक अनुज शर्मा ने भी संबोधित किया। समापन समारोह में विजेता टीम को एक लाख रुपये की राशि एवं सीएम ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ishwar Naurange
Author: Ishwar Naurange

🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।