खस्ताहाल सपिया – तौलीपाली मार्ग पर जनपद सदस्य की तत्पर पहल

सक्ती: (मालखरौदा) वर्षों से जर्जर हालत में पड़े सपिया – तौलीपाली मुख्य मार्ग नहर पार की स्थिति बरसात में और विकराल रूप धारण कर लिया था कीचड़ और जलभराव के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों सहित आम ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा था इस गम्भीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 23 के मालिकराम यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग की अस्थाई मरम्मत का कार्य आरंभ करवा दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक इस मार्ग की अनदेखी होती रही, लेकिन BDC यादव द्वारा मार्ग में पहुंचकर समस्या की स्थिति का आकलन किया और निजी संसाधनों से मार्ग को समतल कराकर चुरा मुरूम भराई कार्य के माध्यम से सड़क को आंशिक रूप से उपयोग लायक बनवाया गया।

इस पहल से विद्यार्थियों सहित दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। कई ग्रामीणों ने कहा कि अब स्कूल जाने वाले बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है और खेत-खलिहान तक पहुँचना भी आसान हो गया है।

जनपद सदस्य मालिकराम यादव ने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता पर कराया गया है और शीघ्र ही स्थायी डामरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर जिला पंचायत व संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज