खैरागढ़ कालेज बिदाई समारोह में जेआरएफ नेट सेट प्रतियोगी परीक्षाओं को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

खैरागढ़ कालेज बिदाई समारोह में जेआरएफ नेट सेट प्रतियोगी परीक्षाओं को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

 

 

खैरागढ़। खैरागढ़ रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम एस सी जुलाजी सीनियर छात्रों को 21 फरवरी 2024 बुधवार को प्रो. आडवानी की अध्यक्षता एवं छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में बिदाई समारोह संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ विशिष्ट अतिथि जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी ने जुनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को बिदाई समारोह परम्परा निर्वहन करने पर खुशी जताई सीनियर छात्रों को आगामी 2024 परीक्षाओं में पिछले सत्र 2023 की भांति बेहतर परिणाम लाने की शुभकामनाएं दी ज्ञात हो कि पिछले 2023 में खैरागढ़ कालेज से दुर्ग विश्वविद्यालय जुलाजी में एक छात्र पांच छात्राओं कुल छः छात्र के मेरिट सूची में नाम शामिल होने पर हार्दिक बधाई दी एम एस सी पश्चात शोध क्षेत्र में अध्ययन एवं जेआरएफ, नेट, सेट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को रेखांकित किया प्रो. आडवानी ने छात्र जीवन में कड़ी मेहनत एवं संघर्ष को सफलता की कुंजी बताया डॉ उमेंद चन्देल ने मैथिलीशरण गुप्त की कविता से प्रेरक व्याख्यान दिया प्रो.भबीता मंडावी ने छात्रों की सफलता को ही गुरुजनों की पहचान कहीं, प्रो. मनीषा नायक ने छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर प्रो. सृष्टि वर्मा भूगोल, प्रो. सतीश माहला, प्रो. मोनिका जत्ती, शिक्षक खेमपाल धनगर विभागाध्यक्ष जुलाजी , कु. अश्वनी वर्मा , निशा दुबे शिक्षक स्टाफ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे बिदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल दीपेश वर्मा एवं मिस फेयरवेल कु.पायल देवांगन को बैच पहनाकर छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने बधाई दी कार्यक्रम संचालन खेमकुमारी निषाद एवं आभार प्रदर्शन मनीष यादव ने किया।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज