खैरागढ़ पुलिस ने खैरागढ़ के बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, डॉग स्क्वॉड,बम स्कैनर की तैनाती की, 

 

संवाददाता/गंगाराम पटेल 

खैरागढ़। देशभर में सुरक्षा को लेकर बढ़ते खतरे और सतर्कता के मद्देनजर को लेकर खैरागढ़ पुलिस ने 10 मई शनिवार को शाम 7 बजे मॉक ड्रिल के माध्यम से हाई अलर्ट सुरक्षा अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान नगर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, होटल,लॉज, फतेह सिंह खेल मैदान सहित अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच,पड़ताल की गई।

 

जानकारी अनुसार बता दें कि

थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में हुई इस मॉक ड्रिल में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष सुरक्षा दल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा अभ्यास में डॉग स्क्वॉड, बम स्कैनिंग डिवाइस, और मॉडर्न सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया।

 

कोतवाली थाना का स्टाफ भी इस अभियान में शामिल रहा, जिन्होंने पूरे क्षेत्र की समन्वित तरीके से निगरानी की। ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की दक्षता को मजबूत करना था।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज