खैरागढ़ विधानसभा में बड़ी हलचल , भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदली पार्टी ……..आखिर किसका पलड़ा भारी………….

खैरागढ़ विधानसभा में बड़ी हलचल , भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदली पार्टी ……..आखिर किसका पलड़ा भारी………….

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

खैरागढ़, छत्तीसगढ़ !  विधानसभा में हलचल बढ़ गई है, जहां भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ नेे एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में प्रवेश किया है। नए युवाओं की पार्टी ने सदस्यता में बड़ी बढ़ोतरी देखी है।

टकराव के बावजूद – भाजपा और कांग्रेस के बीच पार्टी प्रवेश

इस प्रक्रिया के दौरान, भाजपा और कांग्रेस ने पार्टी प्रवेश को लेकर टकराव भी दिखाया है। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के प्रवेश को झूठा ठहराया है, लेकिन यह अब चुनाव के परिणामों पर निर्भर है कि आखिरकार कौन कितना प्रवेश करवाया है।

विधानसभा चुनाव – उम्मीदें और दावेदारी

वर्तमान में, दोनों भाजपा और कांग्रेस, 2023 के विधानसभा चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं, और यह तब पता चलेगा जब मतदान के बाद 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे।

मतदाताओं की बढ़ती संख्या

इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है, और विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 280,653 है।
खैरागढ़ के हाईप्रोफाइल सीट पर उपचुनाव

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित विधानसभा उपचुनाव में खैरागढ़ हाईप्रोफाइल सीट हो गई थी, जहां जनता ने खैरागढ़-गंडई-छुईखदान (KCG) को जिला बनाने का वादा करने वाली सत्ताधारी दल कांग्रेस का साथ दिया है। जमीनी स्तर पर किसानों और ग्रामीणों की परेशानी को मुद्दा बनाने वाली बीजेपी के पक्ष में जनाधार नहीं मिला है। उपचुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या भले ही दस थी, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के कोमल जंघेल और कांग्रेस यशोदा वर्मा के बीच ही था. जहां कांग्रेस के यशोदा वर्मा ने लगभग 20 हजार के ज्यादा अंतर से चुनाव जीते थे.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव एक नजर

कुल वोटो की संख्या – 165407

भाजपा को लगभग – 67524

कांग्रेस को लगभग – 87690

जेसीसीजे को लगभग – 1218

नोटा वोटो की संख्या लगभग – 2480

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज