खैरागढ़ : स्टडी सेंटर के विरोध में ममता चंद्राकर के खिलाफ जमकर लगाये नारे

खैरागढ़ : स्टडी सेंटर के विरोध में ममता चंद्राकर के खिलाफ जमकर लगाये नारे


 

पाठ्य पुस्तक निगम कार्यालय रायपुर में गुपचुप तरीके से आफ कैंपस खोले जाने का विरोध

खैरागढ़ विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने का एक और कोरा प्रयास है

खैरागढ़ ! 1965 से स्थापित खैरागढ़ मे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर राजधानी रायपुर में खोले जाने के विरोध में नगरवासियो ने कुलपति ममता चंद्राकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके पहले नगर वासियों ने नगर में मशाल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया और ममता चंद्राकर मुर्दाबाद, ममता चंद्राकर वापिस जाओ के नारे भी लगे. मशाल रैली राजीव चौक से होते हुए जाए स्तंभ चौक अंबेडकर चौक तक पहुंचा जहां इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सामने नगर वासियों ने आपस में रणनीति भी बनाई

मंगलवार को नगर बंद

इस दौरान नगर वासियों ने मंगलवार को नगर बंद का आह्वान किया. और नगरवासियो से जन समर्थन माँगा. नगरवासियो ने बताया कि जब से ममता चंद्राकर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति बनकर आई है तब से नया-नया विवाद उत्पन्न हो रहा है इसके पहले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कभी विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई थी.

 

दुनिया में मशहूर एशिया का प्रथम संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में एक अलग पहचान बनाई है जिसका अस्तित्व खतरे में दिखाई पड़ रहा है 23 सितंबर को रायपुर में स्टडी सेंटर का उद्घाटन कर मामले को और गाढ़ा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर रायपुर में खुलने की बात ना तो स्थानीय विधायक को है और ना ही संसदीय क्षेत्र के सांसद को नगरवासियो ने एक ही स्वर मे कहा कि अध्ययन सेंटर रायपुर में जो खोला गया है उसको बंद किया जाये. नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज