जगदलपुर विधायक किरण देव सुकमा में करेंगे ध्वजारोहण
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – जिला प्रशासन सुकमा द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामयी और भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम ग्राउंड में समारोह की अंतिम रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
*कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा*
रिहर्सल के दौरान कलेक्टर श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह और श्री अभिषेक वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया और समारोह के सुचारू संचालन हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*विधायक किरण देव होंगे मुख्य अतिथि*
राज्य शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक श्री किरण देव होंगे। श्री देव 26 जनवरी को सुबह मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
*परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षण*
इस वर्ष मुख्य समारोह में सुरक्षा बलों और छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्लाटून मार्च पास्ट करेंगे, जिनमें जिला पुलिस बल, सीएएफ, सीआरपीएफ, एनसीसी, स्काउट-गाइड और विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हैं। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेंगीं।
*सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
राष्ट्रीय पर्व के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं। मिनी स्टेडियम के आसपास और जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस राष्ट्रीय उत्सव में उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने की अपील की है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




