गरियाबंद जिले के पांच ब्लाक में 15वें व 16 वें वित्त राशि अबतक जारी नहीं पंचायतों में विकास कार्य डप सरपंच संघ अध्यक्षों ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन पत्र 

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद/देवभोग – गरियाबंद जिले के पांच विकास खण्ड में सरपंच चुनाव में 9 महीने बीत चुके है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा 15वें और 16 वें वित्त राशि अबतक जारी नहीं होने के कारण गरियाबंद जिले के पूरे ब्लाक व जिले के ग्राम पंचायतों में जनविकास कार्य डप पड़ा हुआ है। जिससे कि उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव मूलभूत कार्य नहीं कर पा रहे है। हेराना की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों,व मोहल्ले में समस्या को लेकर ग्रामीण जनता निरंतर सरपंच व सचिव को जानकारी अवगत करवाईं जा रही है, लेकिन हेराना की बात तो यह है कि मूलभूत राशियों को जारी नहीं होने के कारण ग्रामीण जनता की समस्यायों को समाधान नहीं हो पा रहा है, जैसे कि गांव में नलकूप साफ-सफाई, नालियों की साफ-सफाई, गलियों व मोहल्ले में गंदगी की साफ सफाई , तालाब साफ-सफाई,गल्ली बस्तियों में लाईट व्यवस्था, सीसी सड़क निर्माण जैसे और भी कई निर्माण कार्य करवाए जा सकते है। पंचायत चुनाव 9 महीने बीत चुके है लेकिन विकास मूलक कार्यों के लिए राशियों को आना विराम लग गया है।यह समस्या एक पंचायत का नहीं है बल्कि गरियाबंद जिले के पूरे ब्लाक भर पंचायतों की समस्या है। जिले की कोई भी ग्राम पंचायतों में वित्त मूलभूत राशियों को जारी नहीं किया गया है। इधर गांवों में गली मोहल्ले व सार्वजनिक स्थलों, तालाबों में गंदगी पनप रही है।इसकी जानकारी ग्रामीण संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव को अवगत करवाई जा रही है, लेकिन पंचायत फंड अभी फिलहाल खाली है ऐसे में क्या कर सकते है।यह पूरे जिले और प्रदेश पंचायत की समस्या है। इसके चलते आज 5 पंचायत के सरपंच व उनके सदस्य वार्ड पंच तथा साथ में ग्राम प्रमुख, ग्राम वासियों द्वारा अपने ग्राम पंचायतों की जनहित कार्य को लेकर बड़ी तादाद में जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे । ताकि जल्द से जल्द शासन-प्रशासन 15वें व 16वें वित्त मूलभूत राशियों को एक सप्ताह के भीतर जारी करने का अनुरोध किया गया। यदि राशि जारी नहीं किया जाता है तो उसका जवाबदेही स्वयं शासन-प्रशासन को थोपा गया।इस ज्ञापन पत्र सौंपे जाने में प्रमुख रूप से गरियाबंद , छुरा,फिंगेशर, मैनपुर व देवभोग 5 ब्लाक के सरपंच संघ अध्यक्ष उपस्थित थे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है