गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई उड़ीसा का 223 रिटेल ब्रांड व,163 लीटर बीयर के साथ ब्लू रंग अर्टिगा कार सहित चंदा हांडी उड़ीसा का ढाबा मालिक को धरदबोचा

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल, (गरियाबंद)

गरियाबंद – त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जैसे ही आचरण संहिता लागू हो चुकी, उसी दौरान गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा के निर्देश पर शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर प्रभावकारी साबित होते दिखाई पड़े। ओडिशा का 223 रिटेल अलग- अलग क्वालिटी की ब्रांड इंग्लिश दारू, बीयर के साथ ढाबा मालिक को धरदबोचा गया। चंदा हांडी उड़िसा के ढाबा दुकानदार के अर्टिगा कार में मिला लाखों रुपए का इंग्लिश दारू, और बीयर। यह सारी मामला अमलीपदर थाना पुलिस टीम का है, गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही प्रभावकारी साबित हुआ है। इंटर-स्टेट सीमा में चैक पोस्ट लगाकर निगरानी रखी जा रही है।साथ ही सभी प्राधिकरण अधिकारी व पदाधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा,जुआ,व सट्टा जैसे अन्य अपराधों पर विशेष अभियान चलाई जाने का साफ – साफ निर्देश दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के परिपालन में आज अमलीपदर थाना प्रभारी फैजुल शाह को मुखबिर से सूचना मिली , तो उन्होंने अपने टीमों को लेकर सीमा पर तैनात जवानों को सतर्क कर जैसे ही सीमा स्थल पर पहुंचे तो नेवी ब्लू रंग की अर्टिगा कार में उड़िसा का भारी संख्या में अवैध शराब छतीसगढ़ में बेचने के लिए रखा गया था। इसी जानकारी में तस्दीक परबीर ने बताया कि कार के हुलिया के आधार पर अमलीपदर के पेट्रोल पंप में पूछताछ और यूक्रेन के मुख पर एक नेवी ब्लू कलर की अर्टिगा कार का नम्बर सीजी -23 -जे- 9643 को कवर कर रखा गया था। विभिन्न ब्रांडों की बीयर्स एवं शराब लगभग 60 लीटर मिलें।जब पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना नाम दिनेश सिंह पिता लयबानो राम उम्र 35 निवास कोयली मुड़ा, थाना चंदा हांडी उड़िसा (ढाबा मालिक) बताया गया है।जब पूछताछ चल रही थी और उसी दरम्यान उसने परवीघाट के खेत में 163 लीटर बीयर और इंग्लिश दारू 223 लीटर की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी प्रकार ब्लू कलर का अर्टिगा कार की कीमत अनुमान से 09 लाख रुपए तक का बताया गया।कुल जुलमा 10 लाख 36 हजार रुपए । गवाहों के समक्ष जांच पड़ताल किया और पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ लिया है। मूल का दस्तावेज, अपराध धारा 34(2), दस्तावेज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इसी तरह जारी रखने को कही गई है। इस बीच कार्यालय प्रभारी पर्यवेक्षक फैजुल शाह,पीआर कुबेर बंजारे,आर. राजेश,पवन यादव,पवन मार्कम, लखन पटेल सहित इनकी भूमिका सराहनीय रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज