राजधानी से जनता तक न्यूज

गरियाबंद–ओडिशा सीमा पर धान तस्करी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी सतर्कता के तहत थाना देवभोग को सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य के थाना चांदाहांडी अंतर्गत ग्राम जामलीपारा, जो छत्तीसगढ़ सीमा से लगभग 500 मीटर दूर स्थित है, वहाँ एक बड़े ट्रक से धान डम्प कर उसे पिकअप वाहनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना देवभोग पुलिस की टीम तत्काल मौके की ओर रवाना हुई। पुलिस दल के पहुंचने की जानकारी मिलते ही तस्कर ट्रक को घुमा कर दूसरे स्थान पर खाली करने का प्रयास कर रहे थे। मौके की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अंतर-राज्यीय समन्वय स्थापित कर ओडिशा के थाना चांदाहांडी पुलिस एवं चांदाहांडी फूड सप्लाई ऑफिसर पृथी राज मेहर को तत्काल घटनास्थल पर बुलवाया गया।थाना देवभोग की टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों को संपूर्ण तथ्य एवं स्थिति से अवगत कराते हुए लिखित प्रतिवेदन सौंपा गया। ओडिशा पुलिस एवं फूड सप्लाई विभाग द्वारा मौके पर मौजूद कुल लगभग 400 कट्टा धान का परीक्षण कर आवश्यक जांच एवं वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। यह कार्रवाई अंतर-राज्यीय धान तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सफल कदम है। थाना देवभोग पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र में इसी प्रकार सतत निगरानी एवं कार्रवाई जारी है।
जप्त / डम्प मिला धान – कुल लगभग 400 कट्टा (उड़ीसा क्षेत्र में डम्प)
स्थान – ग्राम जामलीपारा, थाना चांदाहांडी (ओडिशा), छत्तीसगढ़ सीमा से लगभग 500 मीटर
कार्यवाही में सम्मिलित विभाग
चांदाहांडी पुलिस (ओडिशा)
चांदाहांडी फूड सप्लाई विभाग
थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




