गरियाबंद ब्रेकिंग न्यूज़ :उदन्ती एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण — गरियाबंद पुलिस पर जताया भरोसा

गरियाबंद-:गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उदन्ती एरिया कमेटी से जुड़े करीब 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और गरियाबंद पुलिस की अपील से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है।

सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण के लिए ये नक्सली जंगल से निकलकर गरियाबंद पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पूरी की गई।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए हिंसा का रास्ता छोड़ने की बात कही है।

इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज एवं गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा आज पुलिस लाइन गरियाबंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

यह आत्मसमर्पण जिला पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो गरियाबंद क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है