गरीबों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं जनपद सदस्य राजेश जायसवाल 

गरीबों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं जनपद सदस्य राजेश जायसवाल 

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

बलरामपुर:- जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत सरना में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक कार्यकर्म का अयोजन किया गया इस मौके पर अगरिया समाज को अंग वस्त्र एवम् समाज को संगठित करने के लिए दरी दे सम्मानित किया गया

हर वर्ष की भाती समाज सेवी राजेश जायसवाल ने सद्भावना दिवस पर 100- 200 लोगो को कंबल साड़ी देकर सम्मानित करते थे पर अब सभी समाज में बैठक व्यवस्था हेतु दरी अंग वस्त्र(गमछा) देने की पहल की है

राजेश जायसवाल द्वारा पूर्व में भी शिवचर्चा मंडली को भी 2 नग दरी (बैठक व्यवस्था) से सम्मान किया जा चुका है।

राजेश जायसवाल ने बताए कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं

मेरा प्रयास रहता है की उनकी हर संभव मदद करु मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यह मौका मिल रहा है 

उपरोक्त अगरिया समाज समाज के अध्यक्ष महिपाल रनते एवम् मनफेर सुखन जिंदलाल लालू प्रसाद संतलाल लोटन गांव के सभी सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे साथ-साथ महेंद्र काशी – काग्रेश मछुआ समाज जिला अध्यक्ष बलरामपुर, कमलचंद साहू – साहू समाज सेवा समेती सचिव, लव कुमार – प्रजापति युवा काग्रेस ब्लॉक सचिव ,रामवेलाश कुशवाहा ,दिलीप दुबे एवम कई वरिष्ठ उपस्थित रहे,उपस्थित सभी लोगो ने राजेश जायसवाल जी के इस पुनीत कार्य का सराहना किए।।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज