गादीरास स्कूल में 33 छात्राओं को मिली निशुल्क साइकिले

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गादीरास में शासन की निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 33 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं की विद्यालय तक पहुंच को सुगम बनाना तथा उनकी नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम में विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष नागेंद्र (रिंकू) सिंह भदौरिया ने कहा कि शासन की यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे नियमित रूप से विद्यालय आ सकेंगी।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश कुंजाम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को पहले की तुलना में बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम एवं अनुशासन के साथ अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी 33 छात्राओं को साइकिल की चाबियां प्रदान की गईं और उन्हें प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य एम.के. उसेंडी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष महेश कुंजाम, गादीरास एसएमडीसी अध्यक्ष नागेंद्र (रिंकू) सिंह भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी, जनपद अध्यक्ष संतोष, बिमलेश ओयामी, गादीरास सरपंच हिंगा ओयामी, सुक्का सिंग नाग, राजेंद्र सिंह भदौरिया, शंकर सिंह भदौरिया, इंदर सेठिया, विनोद बैंस, प्राचार्य एम.के. उसेंडी, एल.डी. साहु, जानकी कवासी, ललित नाग, रश्मि मांडवी, योगेश, संतोष साहू, रमेश खूंटे, गौरव कुमार, आकाश सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है