गुरु नानक जयंती पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, सर्वसमाज ने किया प्रसाद ग्रहण

राजधानी से जनता तक । चाँपा। कार्तिक पूर्णिमा की संध्या सोमवार को गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य पर सिख समुदाय ने गुरु नानक जी की शोभायात्रा निकाली। इस दौरान पंचप्यारों की अगुवाई में जहां शबद कीर्तन करते सैकड़ो की संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए। वहीं युवाओं ने शोभायात्रा के दौरान गतके का शौर्य प्रदर्शन करने अस्त्र-शस्त्र संचालन का करतब दिखाया।

शोभायात्रा स्थानीय सदर बाज़ार ,सिंधी गुरुद्वारे से निकली जो शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए सिंधी कॉलोनी ,पंजाबी गुरुद्वारे पहुंची। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुनानक जयंती पर्व पर सिख समुदाय द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को शहर मे गुरुनानक जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा की अगुवाई पंच प्यारों ने की। विशेष वेशभूषा में पंच प्यारों की अगुवाई के साथ ही महिलाएं शोभायात्रा के पथ पर झाड़ू लगाते हुए मार्ग की सफाई करते आगे बढ़ते रहे। शोभायात्रा सदर बाज़ार से निकलकर मोदी चौक, थाना चौक से लायंस चौक होते हुए बरपी चौक पहुंची। जहां भव्य आतिसवादी का कार्यक्रम किया गया जगह-जगह सर्वसमाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया शोभा यात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आत्मीय स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मिष्ठान प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सर्वसमाज के महिलाएं और युवा भी शामिल रहे।

युवाओं ने किया गतके का शौर्य प्रदर्शन
गुरुनानक जयंती के उपलक्ष में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में जहां बड़ी संख्या में युवक-युवती शामिल हुए। वहीं बाहर से आये विशेष गटके की टीम के युवाओं ने शोभायात्रा के दौरान अस्त्र-शस्त्र संचालन का प्रदर्शन कर करतब दिखाया। शहर के चौक सहित विभिन्न चौराहा पर शोभायात्रा के दौरान युवको ने तलवार, भाला और लाठी चलाने की कला का प्रदर्शन किया। युवक-युवतियों के इस शौर्य प्रदर्शन की शहर में खूब चर्चा रही।

मंगलवार को बरपाली चौक ,सिख समाज के गुरुद्वारा मे में अटूट लंगर

शोभा यात्रा के समापन के साथ ही सोमवार रात को सिख समाज के बरपाली चौक गुरुद्वारे मे रात को लंगर का आयोजन हुआ , और मंगलवार को दोपहर मे भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वसमाज के लोग शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और प्रशाद ग्रहण किया ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com