राजधानी से जनता तक कोरबा।रोजगार, पुनर्वास और मुआवजा की मांग को लेकर गेवरा खदान के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

आंदोलन छत्तीसगढ़ किसान सभा (अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध) के नेतृत्व में किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन स्थल पर पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल तैनात थे। इसी दौरान सीआईएसएफ के एक अधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारियों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज के बाद स्थिति बिगड़ गई और जवानों ने अचानक लाठीचार्ज शुरू कर दिया।
इस घटना में किसान सभा के जिला सचिव दीपक साहू, रमेश दास, बिमल दास और गुलाब दास सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दीपका थाना पहुंच गए और सीआईएसएफ अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने घायलों का मुलायजा करवाने और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
किसान सभा ने लाठीचार्ज को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com





