गो-मांस खाने वाले 14 गिरफ्तार

राजधानी से जनता तक जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने गोवंश की हत्या कर उसका मांस खाने के आरोप मे 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बर्तन में रखा गौमांस, टांगी, लोहे की बैठी और गोवंश का अवशेष जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराखार का है। जहां 24 नवंबर को नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेहराखार में आरोपी अश्विन कुजूर के घर में गोवंश को काटकर खाने के लिए मांस पकाया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने देखा कि मौके पर एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे तथा गोवंश को धारदार हथियार से काटकर उसके अवशेष को एक बोरे में रखा गया था। साथ ही 5-5 किलो के मांस दो अलग-अलग कड़ाही में तैयार कर रखे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने मौके से रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अशविन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कूजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज, आशीष टोप्पो को गिरफ्तार किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com