गौवंशों की सुरक्षा को लेकर जागरूक हुआ फगूरम क्षेत्र, रेडियम पट्टी लगाकर हादसों पर कसा शिकंजा

गोपाल गौ सेवा समिति, फगूरम पुलिस और जनप्रतिनिधियों की पहल को ग्रामीणों का मिला भरपूर समर्थन

सक्ती/फगूरम। भदरी चौक सहित फगूरम क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर रात्रि समय सड़क पर बैठे गौवंशों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए गोपाल गौ सेवा समिति, पुलिस चौकी फगूरम तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक व्यवस्थित अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत गौवंशों पर चमकदार रेडियम पट्टियाँ लगाई जा रही हैं, ताकि रात के अंधेरे में भी वे स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें और वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

गौरतलब है कि फगूरम क्षेत्र में कई बार तेज रफ्तार वाहनों से सड़क पर बैठे गौवंश टकरा जाते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो चुके हैं इस गंभीर समस्या को देखते हुए गोपाल गौ सेवा समिति ने फगूरम पुलिस चौकी व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र में घूम-घूमकर गौवंशों को चिन्हित कर उनके शरीर पर रेडियम पट्टी लगाना प्रारंभ किया है।

समिति के सदस्यों का कहना है कि यह एक स्थायी समाधान की दिशा में पहल है, जिससे ना केवल गौवंशों की जान बचेगी बल्कि सड़क पर चल रहे वाहन चालकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि आगे अन्य इलाकों में भी इस मुहिम को विस्तार दिया जाएगा।

इस अभियान में ग्रामीणों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। स्थानीय नागरिकों ने भी इसे एक मानवता और सामाजिक सुरक्षा का उदाहरण बताते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने की मांग की है।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज