गौ सेवा की भावना से गो वंश की रक्षा संकल्प के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

 

*पूर्णिमा रक्षा बंधन दिवस और सेवा प्रथम की भावना से गौ वंश रक्षा संकल्प सेवा के साथ ही साप्ताहिक शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ महा आरती प्रसादी वितरण किया गया वार्ड 04 वंदे मातरम् चौक हनुमान मन्दिर व वार्ड 07 पुराना महादेव शनि देव मन्दिर मे रक्षा सूत्र बांध कर समस्त ग्रामवासी वार्डवासियों की रक्षा करने हेतु ईष्ट देवी देवताओं से पूजा पाठ किया गया जिसमे चर्चा के दौरान बताया गया की आज की परिवेश में हमारी गौ माता की अकारण मृत्यु व जगह जगह आम रोड। पर गौ माता की बदहाल जिंदगी की रक्षा करना हमारी हमारी परम कर्तव्य है जिनकी सेवा के लिए हम सब को आगे आना चाहिए इस अवसर पर हमारे हनुमान चालीसा पाठी बंधु महेश निषाद, दुर्गेश यादव, दीपक विप्र सनातनी, दीपक रुद्र चौहान, सत्या साहू, राकेश चौहान, रामकुमार प्रिंस नामदेव, काब्या, सिद्धि धानी, मानसी, तनु नामदेव, छोटी कुंभकार, आशु चौहान अन्य सनातनी प्रभु भक्त उपस्थित रहे।*

यह धर्ममई कार्य हमारे ग्राम पोड़ी में

शनिवार व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ का कार्य निरंतर चलता रहता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है