चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर,रामानुजगंज

बलरामपुर :- बूचड़खाने ले जा रहे मवेशी तस्करों से पुलिस ने पाँच मवेशियों को बचाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
त्रिकुंडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 दिसंबर 2025 को रात्री 10:00 बजे सूचना मिला की ग्राम मरमा बैजनपरा में तीन चार व्यक्ति पांच मवेशी को लेकर मारते पीटते हुए बूचड़खाना झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। ग्राम मरमा के ग्रामीणों तथा उसके साथियों के द्वारा पीछा कर उन्हें पकड़ा गया है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी डिंडो मौके पर पहुंच कर तसदीक किया गया। आरोपियों से जब मवेशियों का खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेज को मांगा गया जो मवेशी खरीद बिक्री संबंधी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल पांच मवेशियों को जप्ती की कार्यवाही करते हुए धारा पशु परीक्षण अधिनियम 4,6,10, एवं पशु क्रूरता अधिनियम 111 अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी तनुज सिंह पिता राम नंदन सिंह, 30 वर्ष, ग्राम सिरै खुर्द थाना रंका, संतोष पिता बालेश्वर उम्र 30 वर्ष ग्राम धरमि थाना रामचंद्रपुर एवं शहंशाह अंसारी पिता वाजुद्दीन अंसारी उम्र 47 वर्ष ग्राम अनुरुधपुर थाना रामचंद्रपुर को दिनांक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे सहायक उप निरीक्षक मारियानुस खलखो आरक्षक दीपक बघेल आरक्षक शिवनारायण सिंह आरक्षण संदीप संजय तिर्की शिव भजन पोर्ट शामिल रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




