ग्राम कोरमो में 6 माह से हैंडपंप खराब नल जल योजना भी ठप्प, ग्रामीण नाले का पानी पीने को मजबूर

राजधानी से जनता तक । भरतपुर । एमसी जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरा प के आश्रित ग्राम कोरमो का मामला जहां लोग पानी के लिए परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कोरमो के हैंड पंप 6 माह से खराब हो गया है, जिसकी जानकारी पी.एच. ई. विभाग जनकपुर को ग्राम पंचायत से कई बार आवेदन निवेदन के माध्यम से सूचना दी गई है, परंतु आज तक ग्राम कोरमो का हैंड पंप का सुधार नहीं हो पाया है,

 

और ना ही ग्राम के नल, जल योजना के तहत पानी सप्लाई सिर्फ आधा अधूरे गांव में पानी की सप्लाई होती है वही आधे गांव में नल जल योजना का भी पानी सप्लाई बंद है जिससे ग्रामीण पानी के लिए मजबूर है ग्राम से 1 किलोमीटर दूर से नाले का पानी लाकर अपना गुजर बसर करते हैं, बरसात में नदी का पानी में गंदगी होने पर भी ग्रामीण पीने के लिए बिवश हैं,उनका ना तो जनप्रतिनिधि, नेता, मंत्री, ना प्रशासन इतनी बड़ी समस्या पर ध्यान दे रही है, जबकि शासन प्रशासन के पानी की समस्या का समाधान हेतु गांव-गांव में नल जल योजना से घर-घर तक पानी पहचाने का काम किया है परंतु यह सब योजना सिर्फ गांव में दिखावा बन कर रह गया है,इसका कोई माई- बाप का पता नहीं है, यहां तक कि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नही मिल रहा है, शासन की योजनाओं का संबंधित कर्मचारियों के सांठ गांठ से गांव में विकास सुचारू से नहीं हो पाते, जिसका खामयाजा ग्रामीणों को जिन्दगी भर भूगतना पड़ता है, वनांचल क्षेत्र में 5 वर्ष में नेताओं का आना-जाना होता है सिर्फ अपनी कुर्सी के लिए, कुर्सी सिद्ध होते ही वनांचल क्षेत्र का गांव गली रास्ता सब भूल जाते हैं,उनका सुख दुख पर कोई खरा नहीं उतरता है, विकास की गंगा बहाने वाले, विकास के बहुत बड़े-बड़े बातें करने वाले, जरा ऐसे वनांचल क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया जाए ,जहाँ आज भी काला पानी से जाना जाता है, ऐसे में विकास पुरुष कहने पर शर्म नहीं आता है। जहां आज भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं बरसात में नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं कई बार सूचना के उपरांत भी आज तक उनका हैंड पंप नहीं सुधार हो पाया, इतनी बड़ी लापरवाही पीएच ई विभाग की है जहां ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं, बरसात में नदी के गंदा पानी पीने से कई शर्मक्रमित बीमारी का खतरा बना होता है,जहाँ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अपना एवं अपने परिवार के जिंदगी का साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,जिसका जिम्मेदार कौन। शासन प्रशासन दोनों से गुजारिश है कि वनांचल क्षेत्र की एक छोटी सी समस्या वह 6 माह से लंबित , उसमें भी पानी जैसी समस्या को ध्यान न देते हुए अपने कार्य व दायित्व का सही निर्वहन नहीं करने वाले, ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों की जिला प्रशासन से गुजारिश है कि तत्काल संज्ञान लेते हुए, शासन के नियमानुसार प्रशासनिक कार्यवाही की जावे, और ग्राम कोरमो में 6 माह से खराब हैंड पंप को तत्काल सुधार कराई जाए। जिससे ग्रामीणों को पीने का पानी के लिए परेशानी नहो।अब देखने की बात यह है कि पानी के संकट से जूझ रहे लोगों का समाधान होगा या फिर नदी का ही गंदा पानी उनका जीवन का महत्वपूर्ण वरदान साबित होगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज