ग्राम नोनबिर्रा में शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ

अभिषेक तिवारी

कोरबा राष्‍ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) राष्‍ट्र की भावी युवाशक्ति के समाज सेवा द्वारा व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक सक्रिय योजना है। इसके अंतर्गत युवाओं को विशिष्ट शारीरिक, बौध्दिक, सांस्कृतिक, एवं सामाजिक विधाओं में प्रशिक्षण देने हेतु समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रावधान है। इसी कड़ी में इस वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबंध शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार की महिला एवं पुरुष इकाई का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नोनबिर्रा , विकासखण्ड – पाली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में “माई भारत के लिए युवा तथा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा ” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। सनातन धर्म में ज्ञान, कला, संगीत एवं संस्कृति की देवी माता सरस्वती की स्तुति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद तथा जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुण्डा, शहीद वीर नारायण सिंह तथा वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्रों पर माल्यार्पण कर आरंभ किए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल के करकमलों द्वारा हुआ। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय – भारत सरकार, रा.से.यो. क्षेत्रीय निदेशालय मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ – भोपाल, राज्य संपर्क अधिकारी डॅा. नीता वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के रा.से.यो. प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॅा. मनोज सिन्हा तथा कोरबा जिले के जिला संगठक वाई. के. तिवारी से प्राप्त निर्देशानुसार तथा संस्था प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के संरक्षण व मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पाण्डेय ने रा.से.यो. के समस्त पहलुओं से सभा को अवगत कराते हुए कहा कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास हेतु आयोजित हो रहे उक्त शिविर में छात्रों के बौध्दिक, नैतिक व चारित्रिक विकास को ध्यान में रखते हुए साइबर क्राइम, यातायात के नए नियमों, जल संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, पोषण जागरुकता, योग, एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जागरुकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा जनसंपर्क के तहत ग्रामीणों की समस्या से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुराज सिंह उइके (सदस्य, छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार समिति), प्रेमलाल कंवर (सरपंच, ग्राम पंचायत नोनबिर्रा), नवरतन सिंह राजपूत (शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष), लोमस बच्छ, मन्नू राठौर, श्रवण यादव, दिलीप पटेल, देवी प्रसाद पटेल, लक्ष्मी करपे इत्यादि उपस्थित रहे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार शर्मा ने उद्घाटन समारोह में पधारे समस्त अतिथियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम में बतौर सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रामेश्वर राम आदित्य तथा बतौर मास्टर ट्रेनर उपस्थित मो. ऐहतेशाम, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, विनोद कुमार पटेल, आदि की सराहनीय भूमिका रही तथा मनीष कुमार , रामशरण श्रीवास, विनोद कुमार उदय, तरुण कुमार ओग्रे, ईशु कुमार, गजेंद्र कुमार लहरे, भारती कुंभकार, नम्रता साहू, संजना राठौर एवं अन्य वरिष्ठ स्वयंसेवकों की भूमिका अहम रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज