मेलाराम कश्यप संवाददाता

रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत जमडी में रविवार को रक्षा बंधन का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांव का माहौल उल्लास और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिठास से सराबोर रहा। बहनों ने अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर उनके लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार देकर हर परिस्थिति में उनकी रक्षा करने का वचन दिया गांव के विभिन्न मोहल्लों में सुबह से ही बहनों के घर-घर जाकर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया था। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सजी-धजी नजर आईं और बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगी राखियां और मिठाइयों के साथ अपने भाइयों को राखी बांधने दौड़ते नजर आए ग्राम पंचायत जमडी के वरिष्ठ नागरिक काशीराम कश्यप ने इस अवसर पर कहा, “रक्षा बंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के रिश्ते में विश्वास, सम्मान और प्रेम को मजबूत करने का दिन है। इस को निभाते रहना हमारी संस्कृति की पहचान है गांव के बुजुर्गों ने भी रक्षा बंधन के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक
महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने सभी ग्रामवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं और इस परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया दिनभर माहौल उत्साहपूर्ण और पारिवारिक मेलजोल से भरा रहा। शाम को कई घरों में विशेष भोजन और मिठाइयों का आयोजन किया गया। रक्षा बंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने वाला साबित हुआ, बल्कि पूरे गांव में प्रेम और एकता का संदेश भी दे गया

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है