
डेस्क@राजधानी से जनता तक ग्राम पंचायत देवरी में ग्रामीणों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक विशेष “साइबर सुरक्षा एवं जन जागरूकता शिविर” का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

उक्त शिविर वीजा प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के अंतर्गत संचालित ‘साइबर सिक्योरिटी एंड सोशल अवेयरनेस’ अभियान का हिस्सा था। कार्यक्रम का आयोजन वीएलई सीएससी खेमराज यादव के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के प्रभावी एवं व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से वित्तीय सुरक्षा, ऑनलाइन बैंकिंग एवं यूपीआई फ्रॉड से बचाव, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सुरक्षित उपयोग, अनजान लिंक, फर्जी कॉल एवं संदिग्ध संदेशों से सतर्क रहने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि थोड़ी सी सावधानी से बड़े साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।इस जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में डिजिटल जागरूकता बढ़ाकर सुरक्षित और जिम्मेदार डिजिटल उपयोग को प्रोत्साहित करना
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




