राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकानी में 15 वें वित्त और मनरेगा के तहत् गांव का विकास मंद राशियों को अनियमितता बरती गई है। जब इनकी भनक उक्त ग्रामीणों को लगीं तो ग्राम पंचायत बरकानी के सरपंच व सचिव के ऊपर भारी नाराज़गी जताई है।
जब इनकी तहकीकात करने के लिए स्थानीय संवाददाताओं द्वारा समाचार संकलन करने के दौरान बरकानी पंचायत में सरपंच व सचिव धरातल पर जनताओं के हित में गंगा बहाने के जगह पर विकास पथ पर भारी अनियमितता बरती गई है। इसी दौरान आज बरकानी पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा 15वें वित्त से गौठान पहुंच मार्ग में 77 ट्रीप मुरमीकरण, मनरेगा के तहत सोख्ता गढ्ढा सेफ्टी टंकी व पचरी निर्माण कार्य जैसे अनेकों कार्य में अनियमितता लीपापोती कर लाखों रुपए हड़प कर खोखला कर दिया गया है।पचरी निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया है। ग्रामवासियों ने और भी यह बताये कि गांव के पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय सड़क मार्ग पर सीसी सड़क के ऊपर मुरम डाला गया है, जबकि पूर्व सरपंच ने कहा था कि सीसी सड़क के ऊपर मुरम डालने का कोई ऐसा प्रावधान नहीं है। नियमावली तहत देखा जाए तो शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी ऐसा आदेशित नहीं दिया गया है। जहां मनरेगा द्वारा सीसी सड़क निर्माण कराई जा सकती है, लेकिन अभी वर्तमान में बरकानी पंचायत के सरपंच व सचिव ने सीसी रोड पर मुरम डाल कर लाखों रुपए हड़प लिया गया है।
सचिव गृह ग्राम पंचायत में पदस्थ व गांव का गोटियां
गांव में सरपंच व सचिव की दबंगई से ग्रामीण जनता इनके खिलाफ आगे आने में खतरा से खेल नहीं है। इस लिए आज ग्राम सरकार का कुर्सी पर बैठ 25 साल से अधिक हो चुका है, फिर भी पंचायत भवन को साफ सफाई और न ही रंगाई पुताई किया गया है। पंचायत भवन के ऊपर घास फूस पेड़-पौधे उगने लगे हैं पंचायत भवन को खंडहरों में तब्दील कर दिया गया है। जबकि पंचायत भवन रंगाई पुताई के नाम पर लाखों रूपए आहरण कर बंदरबाट किया जाता है। और अभी फिलहाल पंचायत द्वारा बिजली कनेक्शन और फर्नीचर पंचायत कार्यालय व्यय किए जाने हजारों रुपए खर्च कर दिए हैं।
पंचायत निर्माण कार्य में बिल बाउचर में लगा है करीबी रिश्तेदार
ग्राम पंचायत बरकानी में लाखों करोड़ों रुपए का काम किया जाता है तो इसमें जो भी बिल बाउचर लगाया गया है, उस फर्म का ना तो कोई फर्म है और न ही उसके पास कोई सामग्रियां हैं।सब कार्य को गोलमाल कर बंदरबाट कर लिया गया है।
देवभोग विकास खण्ड के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायतें हैं अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है। यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल टीम गठित कर संबंधित ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचेगी – भगत सीईओ देवभोग
ग्राम पंचायत बरकानी में जन विकास कार्यों के लिए राशि आहरण किया गया है, और उसी दरम्यान गांव के जनकल्याण कार्यों को लेकर ग्रामीण जनताओं के इच्छा अनुसार ही कार्य करवाया गया है – देवभोग सरपंच संघ अध्यक्ष पवन कुमार यादव, ग्राम पंचायत बरकानी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है