सक्ति। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव में हलचल मचा दी है ग्राम पंचायत बोड़ा सागर की कोटवार गुड्डी बाई सिदार ने अपने नाम से फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है गुड्डी बाई सिदार का आरोप है कि बिना किसी नोटिस, अनुमति और जानकारी के, ग्राम बोड़ा सागर निवासी मोहन प्रकाश ने राजस्व रिकॉर्ड के त्रुटि सुधार में उनके नाम का फर्जी हस्ताक्षर कर दिया। यह कार्यवाही एडिशनल कलेक्टर कार्यालय और राजस्व विभाग की प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए की गई, जिससे उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है, उन्होंने बताया कि इस फर्जीवाड़े के चलते वे लगातार मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव झेल रही हैं। पीड़ित कोटवार ने इस पूरे प्रकरण में कलेक्टर को लिखित दरखास्त देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गैरकानूनी हरकत करने का साहस न कर सके। गांव में यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकारी रिकॉर्ड में इस तरह की फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेज़ में हेराफेरी होने लगे तो ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल टूट जाएगा और शासन की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस फर्जी हस्ताक्षर और राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी के गंभीर आरोप को किस तरह लेता है और दोषियों पर क्या कार्यवाही करता है। फिलहाल ग्रामीणों की नजरें कलेक्टर के निर्णय पर टिकी हुई हैं।

