आरंग। ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में सतनाम धर्म के प्रवर्तक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की गुरु गद्दी पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में प्रारंभ हुई। सात दिवसीय चलने वाले इस वार्षिक आयोजन का शुभारंभ ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के सरपंच प्रतिनिधि संजय टंडन द्वारा विधिवत ज्योत प्रज्वलित कर किया गया।

पूजा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा गुरु घासीदास जी की गद्दी के सामने समाजजन एवं ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सतनाम भजन–कीर्तन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भागवत बंजारे, लतेलु गायकवाड़, संनीत भारतद्वाज, मनोहर टंडन, दुलरवा गायकवाड़, नवीन, नरोत्तम, ईश्वर, अशोक, बलराम और झक्की सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गुरु बाबा के बताए मार्ग पर चलने और समाज में एकता, भाईचारा एवं सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
आयोजन समिति ने बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन प्रातः व सायं भजन–कीर्तन, सत्संग और प्रवचन कार्यक्रम होंगे, जिसमें सतनाम संदेश और गुरु बाबा के विचारों का प्रचार–प्रसार किया जाएगा। समाज के युवा, महिलाएं और बुजुर्गजन मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली गुरु गद्दी पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को एकता के सूत्र में पिरोने और आने वाली पीढ़ी को सतनाम धर्म के प्रति जागरूक करने का माध्यम भी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है