घर के सामने अवैध महुआ शराब बिकने से परेशान, शासकीय शिक्षक ने थाना प्रभारी से लगाई न्याय की गुहार

राजधानी से जनता तक । महासमुन्द । पटेवा थाना के अर्तगत आने वाले ग्राम बरभाठा के एक शासकीय शिक्षक ने अवैध शराब माफीया के हरकत से परेशान होकर थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम बरभाठा निवासी धनीराम जांगड़े पिता जीवराखन जांगड़े ने आज लिखित मे पटेवा थाना में शिकायत की है उन्होने अपनी शिकायत में बताया की वे एक शासकीय शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत है . उनके घर के सामने मनीष भास्कर पिता हिरामन भास्कर निवासी ग्राम बरभाठा द्वारा अवैध महुआ शराब की बिकी की जा रही है, जिससे घर के सामने सुबह शाम शराबीयों व असमाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहता है जो शराब के नशे में अश्लील हरकतें व गाली-गलौज करते है जिसके कारण मेरे परिवार का घर से निकालना मुश्किल हो जाता है। जब इस बात का विरोध प्रार्थी धनीराम के द्वारा की गयी तो मनीष भास्कर , मनोज भास्कर व उसके परिवार की महिलाये गाली-गलौच कर धनीराम व् उसके परिवार को मार देने या किसी फर्जी केस में फसा देने की धमकी देता है।

अवैध शराब विकेता मनीष भास्कर व मनोज भास्कर के सरपंच परिवार से होने व इन लोगो के दबंगई व आतंक के कारण ग्राम से भी किसी प्रकार का सहयोग प्राप्त न होने पर क्षुब्ध होकर धनीराम ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुये दोषियों के उपर उचित कार्यवाही की मांग की है साथ ही उन्होने अपने शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि भविष्य मे मेरे स्वंय व मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को फर्जी केस में फसाते है, चारपहिया या दुपहिया वाहन से दुर्घटना होती है, या मेरे घर में चोरी होती है, मेरे पत्नी व बच्चो के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पुर्ण जवाबदारी बरभाठा निवासी मनीष भास्कर पिता हिरामन, एवं मनोज भास्कर पिता हिरालाल व उनके परिवारजनो की होगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com