चखना दुकान में है बाहरी लोगों का दबदबा: एसडीएम व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

चखना दुकान के बाहरी संचालकों के ऊपर कार्यवाही की मांग

छुईखदान

छूईखदान सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित देशी अंग्रेजी शराब दुकान के परिसर मे संचालित चखना दुकान को बहारी राज्यो से आये व्यक्तियो के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिनके द्वारा चखना दुकान मे अवैध रूप से शराब की बिक्री देशी अंग्रेजी शराब दुकान के लोगो के साथ मिलकर किया जा रहा है चखना दुकान चलाने वाले बाहरी दूसरे राज्य के लोगो के द्वारा अपना पुलिस वेरिफिकेशन सत्यापन ही नही कराया गया है।

 

चार दिन पहले ही हुई है हत्या 

ज्ञात हो कि चार दिनों पहले नगर के एक युवा की चखना दुकान के गुर्गे के द्वारा किए गए पिटाई से मौत 4 दिन पहले मृत्यू हो गई थी। जिसके कारण छेत्र मे भय का वातावरण बन गया है। जिसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास जी के नेतृत्व मे अविनाश ठाकुर एसडीएम छुईखदान एवं पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे को ज्ञापन सौंपा गया है। एवं बाहरी लोगों के उपर जल्द से जल्द कार्यवाही किए जाने व अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है और कहा गया कि यदि उचित कार्यवाही नही की गई तो उग्र अंदोलन किया जावेगा ज्ञापन सौंपने के लिए लोग पैदल जयस्तंभ चौक पर एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए एसडीम ऑफिस पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया गया उसके बाद पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे को ज्ञापन सौंपा ।

इस दौरान छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी, पार्षद मनीष कोचर, अ संजू नेताम, प्रेमसिंह पाल, निशांत वे वैष्णव, संजय महोबिया, सज्जाक क खान, मनोज चौबे, अनिमेष म महोबिया, अनुराग सोनी, अख्तर सोलंकी, पवन चंद्राकर, निलेश गुप्ता नि सहित अन्य नगरवासी मौजूद थे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज