चखना दुकान वालों की दादागिरी: शराबी के साथ की जमकर मारपीट, मौत

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान । छुईखदान स्थित शराब भट्टी में चखना दुकान चलाने वालों ने रविवार की रात खुलेआम दादागिरी कर एक शराबी व्यक्ति की इतनी पिटाई कर दी। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात जाहिद खान शराब पीने के लिए शराब दुकान गया था। वहां चखना दुकान वालों के साथ किसी बात लेकर कहा-सुनी हो गई, जिसे लेकर चखना दुकान के गुर्गों ने जाहिद खान की इतनी पिटाई कर दी कि वो बेहोश होकर गिर पड़ा, जिस पर शराब दुकान में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने 112 में कॉल कर सूचना दी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह उक्त व्यक्ति जाहिद खान की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है नगरवासियों ने बाहरी व्यक्ति जो खुलेआम दादागिरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं।

 

बेहोशी की हालत में भर्ती

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 निवासी जाहिद खान पिता रहीमुद्दीन खान उम्र लगभग 35 वर्ष, जो रात्रि में शराब दुकान शराब पीने के नाम पर गया हुआ था। जिसकी किसी बात को लेकर वहां पर स्थित चखना दुकान चलाने वालों से बातचीत हो गई। जिसमें चखना दुकान में कार्यरत राकेश नाम के लड़के ने इतना मारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे देखकर शराब भट्टी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने स्थानीय पुलिस थाना में 112 नंबर डायल कर सूचना दी कि यहां पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसे पुलिस वालों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। रातभर उपचार के दौरान सुबह-सुबह उस व्यक्ति जाहिद खान की मौत हो गई।

 

पुलिस की सतर्कता से पकड़ाया

 

पुलिस को जैसे ही पता चला कि रात में जो व्यक्ति घायल था, उसकी मौत हो गई तो छुईखदान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चखना दुकान में कार्यरत व्यक्ति राकेश को सुबह ही धरदबोचा और सीसीटीवी को जब्त कर जानकारी इकठ्ठा किया। शाम को छह बजे के आसपास पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को मृतक का शव सौंप दिया गया।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज