चुनावी आचार संहिता लगते ही छुईखदान पुलिस की शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही

चुनावी आचार संहिता लगते ही छुईखदान पुलिस की शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही

 

45 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब सहित मोटर सायकल जप्त

 

दीनदयाल यदु जिला ब्यूरो चीफ

छुईखदान । पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 14/10/23 को निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर की ग्राम छिंदारी डैम के आगे में कुछ लोग अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है कि सूचना पर छिंदारी डैम के आगे में घेराबंदी कर अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी 1.राजेश यादव पिता छन्नू यादव उम्र 25 वर्ष 2. प्रीतम यादव पिता मन्नू यादव उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम घोटा थाना बकरकट्टा जिला केसीजी को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते मौके पर पकड़ा गया आरोपी राजेश यादव के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 25 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7500/- रु एवं हीरो मोटर साइकिल आरोपी प्रीतम यादव के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में कुल 20 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000/- रु मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है आरोपियों का कृत्य धारा
34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपीयो के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक-267, 268 /2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपीयो को आज दिनांक 14/10/2023 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि मुरली सिंह बघेल , प्र. आर. गणपत नायक , आर. मुनेन्द्र ठाकुर, आर.विनोद पोर्ते, आर.दिलीप निषाद, आर. उदय बरेठ का सराहनीय भुमिका रही ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज