संगम दुबे

राजधानी से जनता तक कोरबा| कटघोरा में भाजपा नेता अक्षय गर्ग हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। कोरबा में हुए इस सनसनीखेज हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को भी हिरासत में लिया गया है।हत्या के पीछे व्यावसायिक और राजनीतिक रंजिश सामने आई है।गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जा मुस्ताक अहमद,विश्वजीत ओग्रे, और गुलशन दास शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, हत्या की जो मुख्य वजह सामने निकलकर आई हैं उसमें व्यवसायिक एवं राजनैतिक प्रतिद्वंतता का कोण देखा गया जिसमें आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करना चाहता था किंतु मृतक अक्षय गर्ग के प्रभाव से आरोपी को उक्त क्षेत्र मे ठेके का कार्य नहीं मिल पाता था, साथ ही पुर्व जनपद चुनाव में मृतक अक्षय गर्ग एवं आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद के बीच सीधी चुनावी टक्कर थी इस दौरान दोनो के बीच वाद विवाद होना पाया गया, आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद द्वारा सड़क निर्माण मे अनियमिता को रोकने हेतु प्रगति पथ संस्था बनाया गया था, मृतक अक्षय गर्ग क्षेत्र कमांक 18 बिंझरा जनपद मे चुनाव जीत जाने के पश्चात आरोपी मिर्जा मुस्ताक अहमद का उस क्षेत्र से सामाजिक प्रभाव मे कमी आई थी जिससे आरोपी के मन में आक्रोश था। आरोपियों ने एक दिन पहले भी अक्षय गर्ग की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन वे असफल रहे थे।

जब 23 दिसंबर की सुबह अक्षय गर्ग अपने ठेकेदारी कार्य के सिलसिले में ग्राम कटोरी नगोई स्थित सड़क निर्माण साइट पर पहुंचे थे। करीब सुबह 10 बजे, चार पहिया वाहन में सवार होकर पहुंचे आरोपियों ने लोहे की धारदार टंगिया और चाकू से हमला कर दिया।हमले में अक्षय गर्ग के सिर, पेट और हाथ में गंभीर चोटें आईं।परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की टंगिया, चापड़, चार पहिया वाहन, मोबाइल फोन और घटना के समय पहने कपड़े भी जब्त किए हैं। पुलिस ने पकड़े सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




