छतीसगढ़ के प्रगति और समग्र विकास का प्रतिक है बजट– जी वेंकट

बजट से हर वर्ग को लाभ, बेहतर भविष्य का होगा निर्माण

बीजापुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और बस्तर प्रभारी जी वेंकट ने छतीसगढ़ के बजट 2025 को प्रगति का प्रतिक और विकास की दिशा में ले जाना वाला बजट बताया है ।
अपने बयान में भाजपा नेता वेंकट ने कहा कि छतीसगढ़ मोदी जी की गारंटी , मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय के सुशासन और भाजपा की नीतियों के आधार पर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और यह बजट सर्वांगीण प्रगति के पथ पर ले जाने समावेशी बजट है । बजट को लेकर जी वेंकट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के ध्येय वाक्य “हमने बनाया है हम ही संवारेंगे” को चरितार्थ करने वाला बजट बताया है। जिस परिकल्पना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था उस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए माननीय विष्णुदेव साय सरकार विकास के पथ पर अब दौड़ने लगी है। आज का बजट बताता है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के कालातीत काल से निकाल कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कांग्रेस सरकार में बस्तर विकास के मार्ग से भटक कर भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था। ऐसे सुदूर बस्तर के लिए इस बजट में करोड़ों का प्रावधान किया गया है। बस्तर के युवाओं को रोजगार देने और शांति स्थापना के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने 3200 अतिरिक्त फाइटर्स के पदों का सृजन का प्रावधान किया है इससे बस्तर के युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। कांग्रेस के शासन में एक भी नर्सिंग कॉलेज नही बना, भाजपा सरकार ने इस बजट में 12 नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रावधान किया है । दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला में नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रावधान किया है। वही शिक्षा के क्षेत्र मे पीएम श्री स्कूल विस्तार के लिए करोड़ो की राशि का प्रावधान है । कांग्रेस के शासन में डीएमएम राशि का भारी दुरुपयोग और बंदरबांट हुआ इसे व्यक्ति जानता है । हमारी भाजपा सरकार ने दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण डीएमएफ के 250 करोड़ रूपये से अधिक की राशि से करने का निर्णय लिया है जो डीएमएफ के सदुपयोग का उदाहरण है । देवगुड़ी के संरक्षण एवं संस्कृति के विकास के लिए बजट में 11 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान है जो बताता है कि भाजपा की सरकार संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु समर्पित और प्रतिबद्ध है। बस्तर और सरगुजा में पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर निर्मित करने का प्रावधान इस बजट में शामिल किया गया है। बस्तर ओलंपिक के लिए इस बजट में 5 करोड़ बस्तर में योग को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़, बस्तर मड़ई और बस्तर मैराथन के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार नदी जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इंद्रावती और गोदावरी नदी के साथ छत्तीसगढ़ के अन्य नदियों को जोड़ने सर्वे कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया गया है तथा अटल सिंचाई योजना के माध्यम से 5000 करोड़ राशि से एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। जी वेंकट ने कहा कि छतीसगढ़ और बस्तर के विकास के लिए हमारी सरकार समर्पित है जो कि इस बजट में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज