छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा।

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

रायपुर  ! लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं
प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है। प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था , 85 प्लस उम्र के मतदाताओं को घर बैठे वोटिंग की सुविधा दी गई है निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश में 80 से ज्यादा उम्र वाले 1 लाख 86 हजार 215 वोटर्स है इनमें से 85 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं का आंकड़ा तैयार किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं की संख्या 64 हजार से ज्यादा है इसके अलावा प्रदेश में 100 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 2 हजार 462 है लोकसभा चुनाव में 2.05 करोड़ से ज्यादा मतदाता पंजीबद्ध है आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 साल में 15 लाख 96 हजार 967 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है इनमें 7 लाख 41 हजार 942 पुरुष और 11 लाख 26 हजार 505 महिला मतदाता बढ़े हैं हालांकि 277 थर्ड जेंडर मतदाता कम हुए हैं इस बार 1 लाख 60 हजार 955 दिव्यांग मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज