छत्तीसगढ़ के कुंजी लाल विश्वकर्मा को दिल्ली में मिला नेशनल अवार्ड: ‘युवा कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित

राजधानी से जनता तक / योगेन्द्र राठौर

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव बनडभरा से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता कुंजी लाल विश्वकर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्हें नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) द्वारा ‘युवा कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।

कुंजी लाल विश्वकर्मा को यह राष्ट्रीय सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में उनके नियमित और समर्पित कार्य के लिए दिया गया है। अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में रहकर, कुंजी लाल ने समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और वंचितों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में अथक प्रयास किए हैं।

सेवा के ’25 गौरवशाली वर्ष’ पर सम्मान:

यह पुरस्कार NIFAA के ‘सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन – 25 गौरवशाली वर्ष’ समारोह के दौरान दिया गया। इस समारोह में उपस्थित प्रीतपाल पन्नू जी (चेयरमैन निफ़ा), हरविंदर कल्याण (हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष),

संजय पंजवानी (वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड) मंगल दूबे इण्डो (रशिया कल्चरल सोसाइटी डायरेक्टर),

पराग गप्पा (सुवा जन सेवक इंक यूथ प्रेसिडेंट), स्वामी प्रेम मूर्ति जी (मानव सेवा संघ प्रमुख), डॉ लाजपत राइ चौधरी (मुख्य संरक्षक) डॉ अंजू सिंह (महारानी सिंगरा मोउ जौनपुर उत्तर प्रदेश) संदीप सिंह (दुबई

प्रतिनिधि) मॉरीशस, जापान, दुबई, इंग्लैंड, कैनेडा, (के प्रेसिडेंट), पद्मश्री, हरियाणा विधायक उपस्थित रहे और इस समारोह में देशभर के कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय एकता का भव्य प्रदर्शन:

NIFAA के इस गरिमामय समारोह का एक मुख्य आकर्षण देश की राष्ट्रीय एकता का शानदार प्रदर्शन था। सम्मान समारोह से पहले, करनाल में सभी राज्यों के स्वयंसेवियों द्वारा एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में देश के सभी राज्यों के प्रतिभागी अपने-अपने राजकीय वेशभूषा में शामिल हुए, जो भारत की विविधता में एकता का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय एकता के नारे लगाए, जिसने समारोह के माहौल को और भी अधिक प्रेरणादायक बना दिया।

अवार्ड मिलने के बाद, कुंजी लाल विश्वकर्मा ने कहा,

“यह सम्मान मुझे मेरे काम को और अधिक लगन से करने के लिए प्रेरित करता है। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं विशेष रूप से NIFAA का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने ज़मीनी स्तर पर काम करने वालों को पहचान दी।

स्थानीय लोगों ने कुंजी लाल की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और इसे पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बताया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और लगन से किया गया काम किसी भी छोटे से स्थान से बड़े मंच तक पहुंच सकता है।

सम्मानित: कुंजी लाल विश्वकर्मा

पुरस्कार: युवा कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड

प्रदानकर्ता:* NIFAA (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स)

स्थान: भारत मंडपम, नई दिल्ली

कार्यक्षेत्र:शिक्षा, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, एवं बाल संरक्षण

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज