छत्तीसगढ़ के 3 दोस्तों ने मिलकर आईजीटी के ग्रैंड स्टेज पर रचा इतिहास

राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए RAR Collective के प्रमुख प्रोजेक्ट “The Royal Symphony & Choir” ने India’s Got Talent – Season 11 के ग्रैंड स्टेज पर ऐसी भव्य प्रस्तुति दी कि पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

20 कलाकारों से सुसज्जित इस बैंड ने भारतीय शास्त्रीय, अर्ध–शास्त्रीय और बॉलीवुड संगीत को अपने अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद जज खड़े होकर ताली बजाने लगे और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू भावुक होकर मंच पर आए तथा बैंड के संस्थापकों को गले लगाकर सम्मानित किया।

RAR Collective की स्थापना तीन युवा संगीतकारों – ऋषभ महरोलिया (वायलिन), अजय चौहान (तबला एवं रिदम) और रमेश बाघ (सितार) द्वारा की गई थी। ये तीनों ही इस कलेक्टिव के संस्थापक और लीड आर्टिस्ट हैं, जो मिलकर पूरे बैंड का नेतृत्व करते हैं।

 

🎶 शाही शादियों का अभिन्न हिस्सा

The Royal Symphony & Choir देशभर की सबसे भव्य और लग्ज़री शादियों (Big Fat Weddings) का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, उदयपुर जैसे बड़े शहरों की आलीशान शादियों और प्रतिष्ठित आयोजनों में यह बैंड अपने संगीत से ऐसा शाही माहौल रचता है, जो मेहमानों के लिए जीवनभर की याद बन जाता है।

 

🎶 डिजिटल मंचों पर भी छाया जादू

बैंड का सफ़र केवल मंच और आयोजनों तक ही सीमित नहीं है।

RAR Collective ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनके YouTube चैनल पर प्रस्तुतियों को लाखों दर्शक पसंद करते हैं। “जिया जले” के सिम्फनी और कॉयर संस्करण को अब तक 20 लाख (2 मिलियन) से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं “मेरे ढोलना” और “बाहों में चले आओ” जैसी प्रस्तुतियाँ भी श्रोताओं की पसंदीदा प्लेलिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, जिन्हें लोग रिपीट मोड पर सुनते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि उनका संगीत केवल एक प्रदर्शन भर नहीं, बल्कि श्रोताओं के जीवन का हिस्सा बन चुका है।

 

🎶 हमारा सपना, हमारी पहचान

RAR Collective के तीनों संस्थापकों ने अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा:

“हम छोटे शहरों से बड़े सपने लेकर निकले थे और आज राष्ट्रीय मंच तक पहुँचे हैं। हमारी कोशिश है कि भारतीय संगीत की परंपरा और विविधता में हम भी अपना योगदान दें। हमारी भी एक आहुति इस विशाल धरोहर में हो — यही हमारा सपना है। हमें गर्व है कि हम छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर पा रहे हैं।”

 

👉 अब दर्शक भी इस बैंड की जादुई प्रस्तुति का आनंद उठा सकते हैं।

The Royal Symphony & Choir का प्रदर्शन इस हफ़्ते शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे Sony TV और SonyLIV पर प्रसारित होगा। इसे देखना न भूलें!

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज