सौरभ यादव

तिल्दा नेवरा : – छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का वार्षिक महाधिवेशन आठ जनवरी को रायपुर में आयोजित की गई है। उक्त आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है । राजधानी रायपुर के शांति नगर स्थित विमतारा आडिटोरियम में आयोजित महाधिवेशन मे पत्रकारिता , मीडिया , साहित्य एवं कला से जुडे सैकड़ों वर्ग शरीक होंगे । यह आयोजन इन तमाम वर्गो के लिए एक एतिहासिक व प्रेरणादायक मंच होगा । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रांत के कोने कोने से पत्रकार गण शिरकत करेंगे। जहां पर विभिन्न जिला ,संभाग के पत्रकारों का एक बड़ा समूह का वैचारिक मंच होगा । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जो पत्रकारों व कलाकारों का एक सबसे बड़ा संगठित व बड़ा संगठन है ,जो कि प्रिट , इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया का संगठित व सक्रिय संगठन है ,जिसकी धरातलीय पकड़ काफी मजबूत है । छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों व कलाकारों का सशक्त आवाज के रूप में उभरा है , छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन विधिवत पंजीकृत संगठन है ,जो प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक , डिजिटल मीडिया,सोशल मीडिया ,क्रियेटर्स फिल्म एवं सांस्कृतिक कलाकारों को एक साझा मंच प्रदान करता है।इस संगठन का उद्देश्य निष्पक्ष, निर्भिक व जिम्मेदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना , पत्रकारों के अधिकार , सम्मान व सुरक्षा के लिए संघर्ष करना , लोकतांत्रिक मूल्यों व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करना ,नवोदित पत्रकारों व कलाकारों को मार्गदर्शन व मंच उपलब्ध कराना , छत्तीसगढ़ के संस्कृति, कला व सामाजिक सारोकारो को सशक्त रूप से पेश करना रहा है । छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जो समय समय पर पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम, सम्मान एवं अलंकरण समारोह, वैचारिक संगोष्ठी एवं संवाद, सामाजिक एवं जनहित अभियान, पत्रकारों का सहयोग जैसे विभिन्न समाहित व जनहित से संबंधित कार्य कर रही है ।जिसके चलते अल्प समय में प्रदेश भर में विश्वनियंता, सम्मान व प्रभावशाली पहचान बनायी है , राजधानी रायपुर में आयोजित इस महाधिवेशन में सुप्रसिद्ध गीतकारों व रचनाकारों का विशेष प्रस्तुति होगी, जिनमें मीर अली मीर सुप्रसिद्ध गीतकार, शशिभूषण स्नेही हास्य व्यंग एवं गीत ईश्वर साहू बंधी सुप्रसिद्ध गीतकार, सिद्धार्थ महाजन सुप्रसिद्ध गीतकार बस्तर ,की प्रस्तुतियां कार्यक्रम को साहित्यिक ऊंचाइयां प्रदान करेगी । यह महाधिवेशन एक आयोजन ही नहीं अपितु पत्रकारिता व मीडिया जगत की भविष्य तय करने वाला बड़ा मंच होगा । जिनमे संगठन की आगामी कार्ययोजना , चुनौतियां एवं संभावनाओं पर सार्थक विचार विमर्श भी किया जावेगा ।,
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




