आवापल्ली!गत दिनों विकासखंड मुख्यालय आवापल्ली मे संचालित पोर्टाकेबिन की छात्रा कुमारी मनीषा सेमला के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए बीजापुर ज़िला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कमलेश कारम ने कहा कि ज़िलें मे संचालित आवासीय विद्यालय सहित आश्रम एवं छात्रावासों मे अध्य्यनरत छात्र/छात्राओं के मौतो का सिलसिला लगातार जारी है आवासीय विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चे बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है यही कारण है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक पिता ने अपनी बेटी को खो दिया है।
पूर्व उपाध्यक्ष कारम ने कहा कि कक्षा छटवीं की छात्रा मनीषा सेमला के अस्वस्थ होने के बावजूद भी अधिक्षिका कमला ककेम ने इस पीड़ित छात्रा का उचित उपचार कराने के बजाये इसे परिजनों के पास घर भेजना अधिक्षिका की घोर लापरवाही है उन्होंने कहा की अधिक्षिका कमला ककेम ने यदि समय रहते इसका उचित उपचार कराया होता तो शायद इस तरह की दुःखद घटना नहीं घटती। छात्रा मनीषा सेमला की मौत के लिए अधिक्षिका कमला ककेम ही स्वयं ज़िम्मेदार है कांग्रेस पार्टी के नेता ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि छात्रा मनीषा सेमल के अंतिम संस्कार मे भी ज़िला प्रशासन का कोई ज़िम्मेदार अधिकारी उपस्थित न रहना यह दर्शाता है कि ज़िला प्रशासन पीड़ित परिवार के प्रति कितनी संवेदनशील है कांग्रेस नेता कारम ने कहा कि उक्त घटना मे घोर लापरवाही बरतने वाले अधिक्षिका कमला ककेम के विरुद्ध ज़िला प्रशासन को तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




