छात्र एकता सद्भावना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बालक आवासीय फोटा केबिन बुड़दी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – बुड़दी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक आवासीय फोटा केबिन बुड़दी में छात्र एकता सद्भावना दिवस का आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री धनीराम बारसे जी रहे।
इस अवसर पर छात्रावास सद्भावना दिवस को शाला परिसर के अनुरूप विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया। छात्रों द्वारा गीत एवं नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने एकता, सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नूपुर वैदिक जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे जी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री डमरू राम नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही शाला के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में शामिल हुए।
अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है