छायावाद नगरी बालपुर में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा,जय जय श्री राम के नारों से हुआ भव्य सुभारंभ।

चंद्रपुर,बालपुर।।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि नवनिर्माण व भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांव-गांव अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने और 22 जनवरी अपने अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर रंगोली बनाने दीवाली मनाने के लिए घर-घर पीले चावल भेंट किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज बृहस्पतिवार को छायावाद नगरी बालपुर में श्री शनिदेव मंदिर के पास अक्षत कलश का स्वागत के साथ पुष्प माल्यार्पण आरती के बाद कलश यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कलश यात्रा में ग्रामीण बाजे गाजे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। गांव के घर-घर में राम भक्त 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने का निमंत्रण पत्रक भी बांटे वहीं घर-घर में महिलाओं ने अक्षत कलश का दीप प्रज्वलित कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया और प्रभु श्री राम को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किए अक्षत कलश प्रत्येक घर के द्वार ले जाकर अयोध्या आने के आमंत्रण के लिए पीले चावल देकर आग्रह किया गया। अक्षत कलश यात्रा में ऋषिकेश सोनल पाण्डेय,भुनेश्वर गिरी पुजारी जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर, ओंकार पाण्डेय,लक्ष्मण सिदार बैगा ग्राम्य देवी देवता,अशोक जायसवाल,प्रताप बेहरा,बलराम गिरी,छोटे बाबू मांझी तथा गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज