ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा- ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में आज शाम एक ट्रक और ऑटो के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल चालक को ऑटो से बाहर निकालकर छिंदगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया ।हादसे की सूचना मिलते ही छिंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लेकर सामान्य कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क में गड्ढा होने के कारण
जिससे यह टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




