छुईखदान शहर में बिना हेलमेट फर्राटे से दौड़ती है बाइक्स:स्पीड राइडर्स से परेशान

 

पुलिस नही लगा पा रही लगाम: सिर्फ नाम मात्र की कार्यवाही

 

 

छुईखदान :- छुईखदान शहर में इन दिनों फर्राटेदार बाइक्स और स्पीड राइडर्स से परेशान है जहां छात्राएं और महिलाएं स्पीड राइडर्स की शेखियों से परेशान हो रही है वहीं शहर में चलने वाले राहगीर और सीमित स्पीड में वाहन चालक स्पीड राइडर्स के तेज गति से दौड़ते दुपहियां वाहनों के कारण परेशान हैं और हर समय शहर में दुर्घटना का डर बना रहता है शहर में तेज रफ्तार वाली मोटरसाइकिलें बिना हेलमेट के फर्राटे भरती नजर आती रहती है ये स्पीड बाइकर्स अन्य वाहनों और राहगीरों के पास से कट मारते हुए तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं कई बाइकर्स तो भीड़ भरी जगहों जैसे सब्जी मार्केट बस स्टैंड पर स्टंट भी करते दिखाई देते हैं इन सबके कारण उनसे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है बाइकर्स का खौफ स्कूल व कॉलेज के समय और शाम को ज्यादा रहता है वहीं बाइक पर सवार होकर छात्राओं और महिलाओं का पीछा करते हैं, उन्हें कट मारते हैं और एक्शन मारते रहते हैं।

 

कानफोड़ू आवाज वाले वाहनों की परेशानी

 

वाहनों पर तेज आवाज वाले हॉर्न और साइलेंसर आदि पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।लेकिन इसके बावजूद शहर में कई वाहनों में तेज आवाज वाले हॉर्न और साइलेंसर लगे हुए हैं जो लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं स्कूल, कॉलेज की छुट्टी होने के समय तेज हॉर्न और तेज आवाज वाले साइलेंसर वाली गाडिय़ां लेकर स्पीड राइडर्स तेज रफ्तार के साथ निकलते हैं और सभी की परेशानी का कारण बन जाते हैं बाइकर्स और मनचलों से परेशान लोग इन पर कार्रवाई कर समस्या से राहत दिलाने की मांग हमेशा से कर रहे हैं

 

यातायात पुलिस नही लगा पा रही लगाम:केवल नाम मात्र की कार्यवाही

 

सोशल मीडिया और पुलिस से इनकी रोकथाम करने की मांग मुखर होने लगी है बावजूद इसके अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही तेज रफ्तार व तेज आवाज वाले वाहनों पर पुलिस की और से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष फैल रहा है। पुलिस की ओर से एक दो बार नाम के लिए सिर्फ चौराहों पर कार्रवाई की गई है। जबकि शहर में कई मार्गो और जगहों पर इनका खौफ बना हुआ है शहर में यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई की भी जाती है तो महज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर ही कभी कभार कार्रवाई कर इतिश्री कर ली जाती है ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज