छुई खदान में नागपंचमी उत्सव में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर जंघेल

छुई खदान। खैरागढ़ विधानसभा के छुईखदान में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्व. श्री विष्णु राम महोबिया के स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी महोत्सव 2023 का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।जिस आयोजन में खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल जी शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल जी ने शामिल हो कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मान किया । और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए कहा ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमतीयशोदा वर्मा, मोतीलाल जंघेल जी,प्रकाश महोबिया जी ,पारतिका संजय महोबिया जी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
				 Post Views: 283
			
				 
				 
															




