संवाददाता अशोक मनहर

बरमकेला. जंगली जीवों और शिकारियों की बीच का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले लगातार वन्य जीव का शिकार जारी है मानो जंगल अब जंगली जीवों के लिए सुरक्षित ही नहीं फिर एक बार जंगली जीव का शिकार करते आरोपी गिरफ्तार हुआ है दअसल मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला अभ्यारण्य क्षेत्र का है जहां वन विभाग ने शिकारियों के ठिकानों पर छापामारा और मांस के साथ धरदबोचा बरमकेला वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान दो शिकारियों को जंगली सूअर का शिकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपी पठारीपाली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पठारीपाली गांव में सुवर का शिकार कर उसे घर लाए थे और उसे छोटे छोटे हिस्सों में काट रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग जंगली सुवर का शिकार कर घर लाए हुए हैं, और उसे बनाकर बेचने की फ़िराख में है सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया और एक टीम बनाकर पठारीपाली में बताए लोकेशन पर जाकर घेराबंदी की गई। जहां दो व्यक्तियों को जंगली सूअर का शिकार कर घर मे मांस को काटते हुए पकड़ लिया गया। वहीं आरोपियों के पास से देशी हथियार, धारदार औजार, टॉर्च और शिकार में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी जप्त किया गया है आगे पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शिकार की बात स्वीकार की है। आरोपी नाम मुकुट खड़िया/ भगवानों खड़िया साकिन पठारीपाली, उम्र – 42 वर्ष
संतलाल/रथु खड़िया साकिन पठारीपाली, उम्र – 29 वर्ष वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरमकेला वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली प्राणियों के शिकार की सूचनाएँ मिल रही थीं। टीम लगातार निगरानी में थी, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो पाई। उन्होंने कहा कि जंगल और वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, इसलिए इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी जंगल में संदिग्ध गतिविधि या शिकार की जानकारी मिले तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि वन्यजीवों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं यह भी बताया जा रहा की मामले में अन्य आरोपियों शामिल होने की बात कही जा रही है हालांकि वन विभाग अभी भी जांच कर रही की इसमें और भी आरोपी शामिल तो नहीं अगर ऐसा रहा तो आगे उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है