जंगल की आग में जल गया पहाड़ी कोरवा का आशियाना: कोरबा वनमण्डल के धधक रहे जंगल

राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा जिले के हरदीमौहा गांव के जंगल की आग ने एक पहाड़ी कोरवा परिवार के घर को अपनी चपेट में ले लिया, इस आगजनी की घटना में पहाड़ी कोरवा के घर की छत एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए।

घटना कोरबा वनमण्डल के लेमरू वनपरीक्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम हरदीमौहा की है, जहां के जंगल में सुलगती आग धीरे- धीरे पहाड़ी कोरवा जनजाति के आशियानों तक पहुंच गई और उसे तबाह कर दिया। आग की लपटों को देख परिवार हरक़त में आया, जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। इस घटना में देवनाथ पहाड़ी कोरवा ने अपने आशियाने का छत खो दिया साथ ही, घर में रखे अनाज समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गए है।

बता दें कि कोरबा वनमण्डल के विभिन्न परिक्षेत्रों में जंगल धधक रहे है, बढ़ते गर्मी के साथ जंगल में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है, ऐसे में जंगल में आग पर काबू पाने के लिए बन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद भी ली है, ताकि समय रहते जंगल में लगी आग पर काबू पाया जा सके, विभिन्न क्षेत्रों में फायर वाचर भी तैनात किए गए है। बावजूद इसके जंगल लगातार जल रहा है, ऐसे ही घटना में हरदीमौहा निवासी देवनाथ पहाड़ी कोरवा के आशियाने में आग की लपटों ने तबाही मचा दी।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना वन विभाग को दी गई है , साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि फायर वॉचर और वन विभाग की टीम आग बुझाने में पूरी तरह नाकाम रही।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज