जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 27 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत कोंटा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित कुमार ध्रुव ने बीएलबीसी (एनआरएलएम) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एलडीएम, क्षेत्र की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक, बीपीएम, संबंधित विभागों के अधिकारी, एनआरएलएम के एफएलसीआरपी तथा कैडर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक सीईओ जनपद पंचायत कोंटा श्री ध्रुव ने बैंक लिंकेज, बीमा योजना, स्वयं सिद्धा ऋण प्रकरण तथा मृत्यु दावा प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। विभिन्न बैंक शाखाओं को लंबित प्रकरणों के त्वरित निष्पादन तथा पात्र समूहों को समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
सीईओ कोंटा श्री ध्रुव ने सभी बैंक अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने, लाभार्थियों तक योजनाओं की सुगम पहुँच सुनिश्चित करने तथा स्व-सहायता समूहों को समय पर ऋण वितरण करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, मृत्यु दावा प्रकरणों का त्वरित निपटान कर संबंधित हितग्राहियों को शीघ्र लाभ पहुँचाने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान बीमा योजनाओं के क्रियान्वयन, समूहों की वित्तीय प्रगति तथा क्षेत्र में एनआरएलएम गतिविधियों को और मजबूत बनाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सभी अधिकारियों ने निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ति करने का निर्देश दिए।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




