जनसंख्या स्थिरीकरण एवं गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ

 

कलेक्टर ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

खैरागढ़, 28 जून 2024//जिले में जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा (11 जूलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक) तथा डायरिया से बचाव एवं सुरक्षा हेतु स्टाप डायरिया कैपेन (दिनांक 01.07.2024 से 31.08.2024 तक) मनाया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  गणेश दास वैष्णव ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2024 का आयोजन तीन भागों में किया जाएगा। पहले चरण में 1 जून से 20 जून में परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जनता को जागरूक किया जायेगा। दूसरे चरण में 27 जून से 10 जुलाई में दम्पति से संम्पर्क कर परिवार नियोजन के विषय में बतलाया जाएगा। तीसरे चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई सामाजिक सगंठन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया की स्टाप डायरिया कैपेन के दौरान लोगो में जागरूकता लाने, ओआरएस की जानकारी, डायरिया से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हे उच्च संस्था में रिफर करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा उपचार प्रबंधन कर शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाता है। पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में मितानिन एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों के घर में भ्रमण कर ओआरएस पैकेट एवं जिक का वितरण किया जायेगा तथा ओआरएस घोल बनाने की विधि एवं हाथ धुलाई का प्रदर्शन किया जायेगा। पखवाड़े के द्वितीय सप्ताह में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार संबंधी शिक्षा दी जावेगी। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरटी कार्नर की स्थापना कर ओआरएस घोल पिलाया जायेगा। उपरोक्त समस्त गतिविधियाँ जिले के समस्त विकासखण्डों में संचालित होगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक  सोनल ध्रुव, खण्ड चिकित्सा अधिकारी  डॉ. विवके बिसेन, नोडल अधिकारी डॉ. विद्याएस, डॉ.  बोधन परते,  हरिओम शर्मा, अर्पित गुप्ता, राजेश तिवारी एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज